पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित एक नर्सिंग में शनिवार की दोपहर मरीज के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचाया. हंगामे पर उतरे परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन ने शनिवार को पैसा जमा करा लेने के बाद बताया कि मरीज की मौत हो गयी. इसी बात से नाराज होकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.
हालांकि, हंगामे की खबर पाकर मौके पर अगमकुआं थाना की पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में मृतक के भाई वैशाली निवासी पिंटू दास व शंभु दास ने बताया कि राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में भाई 36 वर्षीय मिश्री दास रह कर मिस्त्री का काम करता था. वहीं एक निर्माणाधीन मकान में सेंट्रिंग करने के दौरान वह दूसरी मंजिल से गिर गया. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वहां से बीतेे पंद्रह नवंबर को लाकर इस नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
जहां इलाज के क्रम में दो दिन पहले ही मौत हो गयी, लेकिन नर्सिंग होम के प्रबंधक नहीं बताया. जब शनिवार को लगभग 60 हजार रुपये जमा किया, तो थोड़ी देर बाद बताया िक आपके भाई की मौत हो गयी है. अगमकुआं के प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में भाई पिंटू दास का फर्द बयान लिया गया है, जिसे राजीव नगर थाना पुलिस को भेजा जायेगा. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. किसी पर परिजनों ने फर्द बयान में आरोप नहीं लगाया है. ऐसे में यूडी केस दर्ज होगा.