बिहटा: बिहटा-दानापुर रेल खंड पर शनिवार को एक किलोमीटर के दायरे में दो अलग-अलग जगहों पर तीन महिलाओं के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. देखते-ही- देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. तीनों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. बिहटा स्टेशन से पूरब अलहनपुरा पोल संख्या 568/31 अप लाइन से दो महिलाओं की लाशें बरामद की गयीं. दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. एक मृतका की उम्र करीब 60 वर्ष है.
वह लाल साड़ी व पीला ब्लाउज पहने हुए है. दूसरी मृतका लगभग 35 वर्ष की है. वह पीला साड़ी व ब्लू ब्लाउज पहने हुए है. घटना की सूचना पर जीआरपी ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेजा है. वहीं, तीसरा शव बिहटा स्टेशन से पश्चिम दिशा में एचपीसीएल के पास पोल संख्या 571/17 से बरामद हुआ, जिसकी पहचान बिहटा के कंचनपुर निवासी महेश पासवान की पत्नी फूलवंती देवी ( 50 ) वर्ष के रूप में की गयी. मृतका के पति ने बताया की उसकी पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.
वह 17 नवंबर को एकाएक गायब हो गयी, जिसके बाद बिहटा थाने में आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. हमलोगों ने बहुत खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. शनिवार को मेरे गांव में कपड़ा बचने वाली महिला ने बताया कि दो दिनों से एचपीसीएल के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है.
जब वहां जाकर देखा, तो वह मेरी पत्नी थी. वहीं, मृत महिला फुलवंती देवी के परिजनों ने यह भी बताया शुक्रवार को ही बिहटा जीआरपी को रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना ट्रैकमैन ने दी थी, लेकिन जीआरपी ने देखना भी उचित नहीं समझा. हालत यह हुई की शव को कुत्ते खा गये, जिससे उसकी पहचान कपड़ों से की गयी. बिहटा जीआरपी प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि रेलवे ट्रैक पर तीन लाशें पड़ी होने की सूचना मिली थी. ट्रेन से कट कर तीनों महिलाओं की मौत हो गयी है. इनमें एक की पहचान हुई है और दो अज्ञात है. शव की वजह से बिहटा, सदिसोपुर व नेउरा सहित कई स्टेशनों पर सासाराम पैसेंजर सहित कई गाड़ियां खड़ी रहीं. इससे यात्रियों को परेशानी हुई.शव हटाने के बाद गाड़ियों को रवाना किया गया.