– बोले मुख्यमंत्री, शिक्षा से ही हो सकता है सभी समाज का भला
– नीतीश ने भाजपा के अलावा लालू प्रसाद को लिया निशाने पर
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाहजंगी मेला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के अलावा लालू प्रसाद को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में अल्पसंख्यकों के लिए कोई काम नहीं किया गया. न तो कभी उनकी शिक्षा पर ध्यान दिया गया और न ही उसे आगे बढ़ाने के लिए कोई योजना ही बनायी गयी.
उन्होंने कहा कि जदयू की सरकार मौलवी को भी छठा वेतन देने का निर्णय लिया गया है. अल्पसंख्यक लड़कियों के लिए हुनर योजना शुरू की गयी. मैट्रिक पास करने पर उन्हें वजीफा दिया जाने लगा. उन्होंने लालू प्रसाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब लाठी में तेल पिलाने का समय नहीं है, अब समय कलम में रोसनाइ देने का समय है, क्योंकि शिक्षा से ही सभी समाज का भला हो सकता है.
सभा को संबोधित करते राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि दो तरह के दुश्मन होते हैं. एक खुला व एक छुपारुस्तम. इसे पहचानने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भागलपुर का दंगा किसने कराया, कौन सत्ता में आये, यह आईने की तरह साफ है. यह देखना होगा, कौन बिहार को तरक्की की राह पर लेकर जा रहा है. उसे पहचानने का यही समय है. विधायक सम्राट चौधरी ने कहा कि आज तीन तरह की धारा बह रही है.
एक धारा है जो कभी कोयला, कभी स्पेक्ट्रम तो कभी चारा चुरा कर देश को लूटने का काम कर ही है, तो दूसरी धारा है, जो कहती है कि विरोध करने वाले को पाकिस्तान भेज देंगे. इससे इतर यहां तीसरी धारा भी है, जो है विकास की धारा. इस विकास की धारा को और रफ्तार देने की जरूरत है. जदयू प्रत्याशी अबु कैसर ने लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि तरह-तरह की अफवाह फैलायी जा रही है.
पैसे भी बांटे जा सकते हैं, लेकिन इस पर किसी प्रकार का ध्यान देने की जरूरत नहीं है. काम व विकास को ध्यान में रख कर ही वोट करें. सभा की अध्यक्षता सीपीआइ के जिला सचिव सुधीर शर्मा ने की जबकि मंच संचालन हाजी अब्दुल सत्तार ने किया. इस मौके पर विधायक गोपाल मंडल, सुबोध राय, मेयर दीपक भुवानिया, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुरुचरण गुप्ता, प्रदेश महासचिव सुमन यादव, परवेज आलम, ब्रजकिशोर सिंह आदि भी उपस्थित थे.