28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास : चार पुलिसकर्मी घायल तीन धंधेबाज गिरफ्तार

चार पुलिसकर्मी घायल तीन धंधेबाज गिरफ्तार रोहतास में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला अकोढ़ीगोला (रोहतास) : रोहतास जिले के दरिहट गांव के पास सोन नदी में मंगलवार की रात पुलिस व बालू माफियाओं के बीच हुए टकराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. माफियाओं के गुर्गों के पथराव में पुलिस के दो […]

चार पुलिसकर्मी घायल तीन धंधेबाज गिरफ्तार
रोहतास में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला
अकोढ़ीगोला (रोहतास) : रोहतास जिले के दरिहट गांव के पास सोन नदी में मंगलवार की रात पुलिस व बालू माफियाओं के बीच हुए टकराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. माफियाओं के गुर्गों के पथराव में पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. पुलिस ने बचाव में हवाई फायरिंग की है.
इस घटना में चार पुलिसकर्मी दरिहट थाने के होमगार्ड जवान दिनेश तिवारी, कामेश्वर राम, रमजान अंसारी व डीएसपी का एक गार्ड घायल है. इसके बाद पुलिस सोन नदी में उतरी. पुलिस ने सोन नदी से दो ट्रैक्टर, एक बाइक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपितों में हुरका निवासी रत्न कुमार, सासाराम के गिंजवाही का रहनेवाला ट्रैक्टर चालक मंटू कुमार शर्मा व अकोढ़ीगोला का बरांव कला निवासी मिथिलेश पाल शामिल है. जानकारी के अनुसार, डेहरी एसडीपीओ अनवर जावेद के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मंगलवार की रात करीब 10 बजे अवैध तरीके से बालू खनन के विरुद्ध दरिहट थाना क्षेत्र स्थित बेरकप पंचायत के नंदटोला गांव के समीप मंगलाबीर बाबा की बगल स्थित बालू घाट पर छापेमारी करने पहुंची.
सोनपुर (सारण). सोनपुर थाने की सबलपुर पश्चिमी पंचायत स्थित कुमार घाट पर मंगलवार की देर रात छापेमारी करने गयी पुलिस से बालू माफिया भिड़ गये. इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. छापेमारी करने पुलिस पहुंची कि बालू माफियाओं के गुर्गों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. छापेमारी में सबलपुर पछियारी के कुमार घाट से दो हाईवा, एक लोडर, एक ट्रक और एक जीप को जब्त किया गया है. पुलिस ने बालू के नौ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से मोबाइल, 40 हजार सात सौ रुपये भी बरामद किये गये. इस संबंध में सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सीवान से उत्तर प्रदेश जा रहे बालू लदे 14 ट्रक बरामद
गुठनी (सीवान). पुलिस ने बुधवार को अवैध तरीके से यूपी जा रहे बालू लदे 14 ट्रकों को जब्त किया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात खनन पदाधिकारी सीताशरण तथा बीडीओ आशुतोष कुमार ने गुठनी में श्रीकलपुर चेकपोस्ट से होकर यूपी में जा रहे छह बालू लदे ट्रकों को पकड़ा. वहीं, मैरवा-नौतन मोड़ के पास खड़े आठ ट्रक बालू को बुधवार को खनन विभाग ने जब्त कर लिया. खनन विभाग ने ट्रकों को पुलिस को सौंप दिया.
चेकपोस्ट पर पुलिस के रहते हुए भी अवैध तरीके से यूपी जा रहे बालू लदे ट्रकों का मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने कड़ी नाराजगी जतायी. एसपी सौरभ कुमार शाह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार को इसकी जांच की जिम्मेदारी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें