22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अलग-अलग मामलों में घूस लेते धराये कर्मी

बिहार : 60 हजार घूस लेते बीईओ धराया कार्रवाई. मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी मिलने पर मांगी रिश्वत कदवा (कटिहार) : कदवा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) अभय नाथ मिश्र को निगरानी की टीम ने 60 हजार रुपये घूस लेते मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार किया. निगरानी की टीम को शिकायत मिली थी मध्याह्न भोजन की जांच […]

बिहार : 60 हजार घूस लेते बीईओ धराया
कार्रवाई. मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी मिलने पर मांगी रिश्वत
कदवा (कटिहार) : कदवा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) अभय नाथ मिश्र को निगरानी की टीम ने 60 हजार रुपये घूस लेते मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार किया. निगरानी की टीम को शिकायत मिली थी मध्याह्न भोजन की जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर बीईओ घूस मांग रहे हैं.
इसके बाद निगरानी की टीम ने जांच की और मामले को सही पाया.
इसके बाद मंगलवार को प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में 60 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे निगरानी की एक टीम बीआरसी कार्यालय पहुंची. टीम का नेतृत्व डीएसपी दीनानाथ पासवान कर रहे थे. बलिया बेलौन के विद्यानंदपुर निवासी व प्राथमिक विद्यालय मीनापुर के शिक्षक अबरार अहमद ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी कि बीइओ अभयनाथ मिश्र विद्यालय में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की बात कह कर रिश्वत मांग रहे हैं.
गया में रिश्वत लेते महिला थाने की थानाध्यक्ष गिरफ्तार
गया : विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को महिला थाने की थानाध्यक्ष मीरा कुमारी को नौ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वह थानाध्यक्ष कक्ष में ही फरियादी से घूस ले रही थीं. वह प्राथमिकी दर्ज करने के लिए फरियादी से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही थीं.
जानकारी के अनुसार, चंदौती थाना क्षेत्र स्थित अलीगंज के रहने वाले इश्तियाक अंसारी ने विजिलेंस में महिला थानाध्यक्ष के विरुद्ध रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. इश्तियाक का आरोप था कि महिला थानाध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज करने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रही है. बताया जाता है कि महिला थानाध्यक्ष किसी मामले में आसानी से कार्रवाई नहीं करती थीं. इस बात की चर्चा पुलिस अधिकारियों के बीच अक्सर सुनने को मिलती थी.सूत्र बताते हैं कि मीरा कुमारी अपने पैतृक जिले में ही तैनात थीं.
बिहार : 10 हजार रिश्वत लेते एएसआई पकड़ाया
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : निगरानी की टीम ने मंगलवार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पटोरी थाने के एएसआई मनोज कुमार को पकड़ लिया. पटोरी के हसनपुर सूरत निवासी सेवानिवृत्त दारोगा रामनरेश राय पर पटोरी थाने में बिजली विभाग ने एक मामला इसी वर्ष दर्ज कराया गया था.
इस मामले का आइओ एएसआई मनोज कुमार को बनाया गया था. मदद करने के नाम पर एएसआइ ने रामनरेश राय से रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी विभाग से की. रामनरेश राय के परिवाद पत्र पर निगरानी विभाग ने मामले का सत्यापन किया. मंगलवार को पूर्व नियोजित योजना के तहत निगरानी की टीम ने दारोगा के डेरे पर अपनी कार्रवाई की. 10 हजार रुपये घूस लेते उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें