पटना : शास्त्रीनगर थाने के पुनाइचक रेलवे लाइन के समीप झोपड़पट्टी में एक अधेड़ महिला(45) के साथ गैंगरेप की घटना प्रकाश में आयी है. घटना को बगल के पड़ोस में रहनेवाले चार युवकों ने अंजाम दिया. मामले में एक आरोपित गूंगा को पकड़ लिया गया, जबकि तीन अन्य फरार हैं. बताया जाता है कि बगल में रहने का फायदा उठाते हुए चारों युवकों ने अधेड़ महिला को कोल्ड्र ड्रिंक्स पीने के लिए दिया. कोल्ड ड्रिंक्स पीते ही वह अचेत हो गयी.
इसके बाद चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फरार हो गये. घटना को महिला की पोती ने भी देखा था. वह हंगामा करती, तब तक सभी फरार हो गये थे. महिला मूल रूप से जहानाबाद की रहनेवाली है और दस दिन पहले ही अपनी पोती के घर आयी थी. घटना सोमवार की सुबह नौ बजे की है, लेकिन इसकी सूचना पीड़िता ने करीब दस बजे रात में शास्त्रीनगर थाने को दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही एक आरोपित गूंगा को पकड़ लिया. शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.