हादसा : एनएच-31 पर टैंकलॉरी ने बाइकसवार को कुचला
दो बच्चों की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
बरौनी (बेगूसराय). जीरो माइल ओपी क्षेत्र के एनएच-31 पर बथौली ढाला के पास सोमवार की अहले सुबह एक बाइक पर सवार पांच लोगों को तेज गति आ रही टैंकलॉरी ने कुचल दिया. इससे बाइक पर सवार दो महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि साथ बैठे दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान जिले के नया गांव थाने के हांसपुर महमदपुर निवासी रामउदय तांती (40 वर्ष), सुनीता देवी (35 वर्ष) व रुक्मिणी देवी (26 वर्ष) के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि रामउदय तांती बरौनी थाने के पिपरा देवस में अपने रिश्तेदार लखन तांती के यहां श्राद्धकर्म में शामिल होने आये थे. वहां से एक ही बाइक पर सभी लोग सवार होकर घर के लिए निकले. इसी क्रम में टैंकलॉरी ने बाइक सवारों को कुचल दिया व भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल दोनों बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. हादसे के बाद वहां एकत्रित भीड़ उग्र हो गयी व एनएच 31 को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर कर जाम हटाया. नया गांव थाना अंतर्गत हांसपुर-मोहम्मदपुर गांव निवासी नारायण तांती के 40 वर्षीय पुत्र राम उदय तांती पिपरा देवस में अपने रिश्तेदार लखन तांती के यहां श्राद्धकर्म में भाग लेने गये थे.