अरवल : बिहार के अरवल जिला के किंजर थानांतर्गत गदोपुर गांव में आज पुलिस ने छापामारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू सब-जोनल कमांडर को आज गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक शफीउल हक ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी का नाम के बी लाल उर्फ कवि है जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गदोपुर गांव से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि लाल पर हत्या सहित दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.