पहले तो कार्रवाई के लिए उसने पीड़िता से रुपयों की डिमांड की और फिर पीड़िता से अश्लील बात करने लगा. पीड़िता एएसआई की बात से दंग रह गयी. फिर उसने मोबाइल फोन में उसकी बातों को रिकाॅर्ड कर लिया. यही आॅडियो क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मामला एसएसपी मनु महाराज तक पहुंचा, तो शनिवार को इस केस में कार्रवाई की गयी है. एसएसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखने की बात कही है.
इसके बाद रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बनाया. इस केस का अनुसंधान वहां के थानेदार ने एएसआई सुनील कुमार को दी थी. लेकिन, एएसआई ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. उसने लड़की को ही परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि मामले की जांच के नाम पर उससे रुपये की मांग की गयी थी. साथ ही फोन पर उससे इस पुलिसवाले ने अश्लील बातें की. जिसका सबूत उसके पास है.