भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीटीएस मैदान में चुनावी सभा में लालू प्रसाद पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में लालू प्रसाद ने लालटेन दिया, जबकि हमने सभी को बिजली दी. राजद के समय में 700 मेगावाट बिजली की खपत नहीं होती थी, आज 2400 मेगावाट बिजली मिल रही है. 20 हजार से अधिक गांव में हमने बिजली पहुंचायी है और ढाई साल के अंदर 250 की आबादी वाले सभी छोटे-छोटे गांव भी बिजली से रौशन होंगे.
उन्होंने चुटकी ली कि जब बिजली मिल रही है तो लालटेन का क्या काम, लेकिन लालू यादव दिन में ही लालटेन जला रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होता. लोकतंत्र में वोट का ताकतवर अधिकार हमारे पास है और इससे अपने सुख-दुख का साथी व अपना रहनुमा चुनें.
कांग्रेस को वोट पाने का हक नहीं: मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू यादव ने कांग्रेस से गंठबंधन कर लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने क्या किया.
कांग्रेस की अगुवाई वाली वर्तमान सरकार ने महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी बढ़ाई, विकास दर घटा, देश का मान-सम्मान, इज्जत में कमी आयी. ऐसी सरकार को वोट पाने का कोई अधिकार नहीं है और ये राजद के लोग उन्हीं के नाम पर वोट मांग रहे हैं. ये जातियों के आधार पर, धार्मिक भावना भड़का कर वोट पाना चाहते हैं.
सामाजिक समरसता तोड़ने के लिए राजद काम कर रहा है. हमने जाति छोड़ कर जमात की राजनीति की, राजद जमात तोड़ कर जाति की राजनीति कर रहा है. इससे पूर्व सभा को संबोधित करते हुए शकुनी चौधरी ने कहा कि पांच साल पहले मैं राजद का उम्मीदवार था और राजद प्रत्याशी भाजपा से मिल कर हमारा विरोध कर रहा था. उन्होंने कहा कि यह वही नरेंद्र मोदी है, जिसने शादी तो की लेकिन अपनी पत्नी को ही भूल गया.
जो अपनी पत्नी को नहीं रख सका, वह महिलाओं का क्या सम्मान करेगा. उन्होंने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह छह बार जेल जा चुके हैं. आरोपित हैं. यदि उनमें जरा भी शर्म होती तो जनता के बीच वोट मांगने नहीं जाते.
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव ने की जबकि मंच संचालन महानगर अध्यक्ष एसएम तारिक अनवर ने की. इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, जदयू प्रत्याशी अबु कैसर, सांसद भूदेव चौधरी, रास सांसद कहकशां परवीन, विधायक गोपाल मंडल, सुबोध राय, नीता चौधरी, मेयर दीपक भुवानिया, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुरुचरण गुप्ता, मौलाना उमर मुर्रानी, सीपीआइ के सुदामा मंडल आदि उपस्थित थे.