प्रेस कांफ्रेंस में बोले भाजपा नेता गिरिराज सिंह
भागलपुर : पाकिस्तान परस्त लोग नरेंद्र मोदी को पीएम बनते देखना नहीं चाहते हैं. विश्व के ताकतवर देश भी मोदी को पसंद नहीं करते हैं. ऐसे लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. उक्त बातें रविवार की सुबह खरमनचक स्थित भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का मक्का और मदीना पाकिस्तान ही है.
ऐसे लोग षडयंत्र रच रहे हैं कि किसी भी तरह से मोदी की सरकार केंद्र में नहीं बने. किशनगंज में जदयू और कांग्रेस ने एक साजिश के तहत जदयू के उम्मीदवार को बैठा दिया. बिहार में राजद, जदयू और कांग्रेस सभी का एक दूसरे से अंदरूनी समझौता है. इन तीनों का एक ही लक्ष्य है कि मोदी को किसी भी तरह से रोको.
भागलपुर के नवगछिया में भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि राजनीति में गोलियां चलाने की जरूरत नहीं है. मुद्दे तलाश कर राजनीति करें. पार्टी प्रवक्ता व सूर्यगढ़ा के विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि भाजपा जाति, धर्म व संप्रदाय की राजनीति नहीं करती है.
हमलोग सर्व धर्म की राजनीति के साथ विकास की बातें करते हैं. स्थानीय मुद्दे गायब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी पूरे देश में एक ही मुद्दा चल रहा है. वह है विकास का. भाजपा जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी ने बताया कि राजनीति में हिंसा का कहीं भी स्थान नहीं है. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्र, विपिन शर्मा, अमित साह, मुरारी चौबे आदि मौजूद थे.