28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ राहत घोटाले में सीओ, मुखिया समेत 20 पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया प्रखंड की गंगासराय पंचायत में बाढ़ राहत की राशि में गोलमाल की शिकायत पर जांच दल बनाया गया. जांच दल की रिपोर्ट के आधार में बाढ़ राहत की राशि में गड़बड़ करने के मामले में बड़हिया के सीओ, नाजिर, गंगासराय के मुखिया सहित 20 पर गबन का मामला दर्ज कराया गया […]

बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया प्रखंड की गंगासराय पंचायत में बाढ़ राहत की राशि में गोलमाल की शिकायत पर जांच दल बनाया गया. जांच दल की रिपोर्ट के आधार में बाढ़ राहत की राशि में गड़बड़ करने के मामले में बड़हिया के सीओ, नाजिर, गंगासराय के मुखिया सहित 20 पर गबन का मामला दर्ज कराया गया है.
बड़हिया के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जिला आपदा शाखा, लखीसराय के प्रभारी पदाधिकारी मंजु प्रसाद के आवेदन पर बड़हिया के सीओ रामदत्त पासवान, राजस्व कर्मचारी जय कुमार, पंचायत सेवक शंकर पंडित, नाजिर राजेश कुमार, कमलेश कुमार, राजस्व कर्मचारी सच्चिदानंद सिंह, लिपिक आशुतोष कुमार, राजस्व कर्मचारी दिनेश सिंह, राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिंह समेत 20 पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी के अनुसार, 2016 में बड़हिया प्रखंड की गंगासराय पंचायत में बाढ़ राहत राशि बांटी गयी थी, जिसमें अनियमितता बरती गयी.जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें