सीवान : जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विक्रम कुंवर के भतीजे की अपराधियों ने हत्या कर दी. उसका शव रविवार की सुबह दीपक ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप से बरामद किया गया. इसी पेट्रोल पंप पर वह काम करता था.
इसकी जानकारी मिलते ही फुलवरिया गांव के लोग उग्र हो गये और पेट्रोल पंप को क्षतिग्रस्त कर दिया. एएसपी व एसडीओ ने लोगों को समझाया. इसके बाद लोग शांत हुए. घटना के बाद से पेट्रोल पंप मालिक विनोद सिंह फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या हुई.
रघुनाथपुर थाने के फुलवरिया निवासी श्याम बहादुर कुंवर स्थानीय विधायक विक्रम कुंवर के चचेरे भाई हैं. श्याम बहादुर का पुत्र पुन्नू कुंवर मांझी-गुठनी मुख्य मार्ग पर स्थित राजपुर के पास दीपक ऑटोमोबाइल नामक पेट्रोल पंप पर कार्य करता था.