Advertisement
बेगूसराय : अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौत
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा मध्य विद्यालय के पास अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार कर सनसनी फैला दी है. घटना गुरुवार को दिन-दहाड़े करीब साढ़े तीन बजे हुई. इस गोलीबारी में जहां एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक मटिहानी […]
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा मध्य विद्यालय के पास अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार कर सनसनी फैला दी है. घटना गुरुवार को दिन-दहाड़े करीब साढ़े तीन बजे हुई. इस गोलीबारी में जहां एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृत युवक मटिहानी थाने के रामदीरी नकटी निवासी ललन कुमार सिंह के 24 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार सिंह है. जबकि घायल युवक रामदीरी छोट खुट्टी निवासी रविंद्र सिंह के पुत्र कुमोद कुमार (18 वर्ष) है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वह जिंदगी व मौत से जूझ रहा है.
बताया जाता है कि रोशन पसपुरा के रास्ते पैदल पांव अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.
इस घटना में जहां रोशन को दो गोलियां लगी, वहीं रास्ते से गुजर रहे साइकिल सवार कुमोद को एक गोली लगी. रोशन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार घायल कुमोद इंटरमीडिएट का छात्र है. वह शहर से ट्यूशन पढ़ कर अपने घर लौट रहा था.
सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार झा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. थानाध्यक्ष के अनुसार प्रथम दृष्टया गैंगवार में मारे जाने का मामला सामने आ रहा है. हर बिंदु पर जांच-पड़ताल की जा रही है. जब तक मृतक के परिजन कुछ नहीं बतायेंगे, तब तक घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा संभव नहीं है. आवेदन आने के बाद घटना के पीछे रहस्य का पर्दाफाश हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement