Advertisement
बच्ची की मौत, हंगामे के बाद दिया गया एंबुलेंस
पीएमसीएच में फिर लापरवाही पटना : पीएमसीएच में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक बच्ची की मौत के बाद परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिली. नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंच अधीक्षक दीपक टंडन ने एंबुलेंस की व्यवस्था की और निवास […]
पीएमसीएच में फिर लापरवाही
पटना : पीएमसीएच में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक बच्ची की मौत के बाद परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिली. नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंच अधीक्षक दीपक टंडन ने एंबुलेंस की व्यवस्था की और निवास स्थान तक पहुंचवाया. मिली जानकारी के अनुसार मसौढ़ी की रहने वाली 12 साल की खुशबू कुमारी इलाज के लिए एक सप्ताह से बच्चा वार्ड में भर्ती थी.
गुरुवार को सुबह अचानक बच्ची की मौत हो गयी, शव ले जाने के लिए एंबुलेंस के लिए परिजनों ने अस्पताल का चक्कर लगाया. एंबुलेंस नहीं मिलने से परिजनों को गुस्सा आ गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इधर अस्पताल प्रशासन इस घटना का खंडन कर रहा है, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि परिजनों ने एंबुलेंस लेने की सूचना अस्पताल प्रशासन को नहीं दी है. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया है. घर वालों का कहना है कि भर्ती के बाद न तो सीनियर डॉक्टर देखने आते थे और नहीं समय पर इलाज होता था, नतीजा बच्ची की हालत लगातार खराब होते गयी और अंत में उसकी मौत हो गयी.
अधीक्षक ने 1099 पर फोन कर दिलाया एंबुलेंस
इधर एंबुलेंस नहीं मिलने की सूचना पाकर मौके पर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ दीपक टंडन पहुंचे.उन्होंने मामले की जानकारी ली. इसके बाद 1099 को फोन कर एंबुलेंस चालक तुरंत बुलाया. अधीक्षक डॉ दीपक टंडन ने कहा कि परिजनों ने एंबुलेंस लेने की सूचना न तो मुझसे की और नहीं अधीक्षक कार्यालय को सूचित किया. अगर एंबुलेंस की सूचना मिली होती तो तुरंत यह सुविधा उनको मुहैया कराया जाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement