बिहटा के रामू बिगहा गांव में बदमाशों ने की फायरिंग
बिहटा : थाना क्षेत्र के रामू बिगहा गांव में दबंगों की बात नहीं मानना व उनके कहे अनुसार वोट नहीं करना विधवा को महंगा पड़ा. बीती रात बदमाशों ने हरवे हथियार से लैस आठ दस की संख्या में विधवा के घर पर धाबा बोल घर के सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए जमकर गोलीबारी कर महिला के साथ र्दुव्यवहार किया.
वहीं घर मे रखे 20 हजार नकदी समेत हजारों की जेवरात लूट कर जान से मारने की धमकी देते हुये चलते बने. घटना से सहमे पीड़ित परिवार ने रामुबिगहा निवासी सुरेश यादव व उमेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस संबंध में विधवा सुनैना कुंवर का कहना है कि लोकसभा चुनाव में सुरेश यादव ने मेरे घर आकर एक दल विशेष को वोट देने बात कही थी. लेकिन हम सब परिवार जब वोट देकर आए तो उसने पूछा कि किसे वोट दिये हो, मेरे द्वारा उसके कहे दल को वोट नहीं करने कि बात कहने पर वह आग-बबूला हो गया और धमकी देते हुये अंजाम भुगतने की बात कही. वहीं रात्रि को जब हम और हमारी पतोहू घर मे अकेले बैठे थे तभी हथियार ले अंधाधुंध फायरिंग करते हुए घर में घुस गया और घटना को अंजाम दिया. इस घटना की पुष्टि करते हुए थानाप्रभारी शंभु यादव ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव, बिक्रम विधायक अनिल कुमार, चंद्रमा यादव आदि ने घटना की सूचना पर पहुंच पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए सरकार से उसकी सुरक्षा की मांग की.