27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का सरकार बनाने का सपना नहीं होगा पूरा

ऋषव मिश्र कृष्णा नवगछिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा का सरकार बनाने का सपना पूरा नहीं होगा. नवगछिया के कदवा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जमकर भाजपा व राजद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता ने लालू राबड़ी को 15 साल मौका दिया. 15 साल में उन्होंने क्यों […]

ऋषव मिश्र कृष्णा

नवगछिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा का सरकार बनाने का सपना पूरा नहीं होगा. नवगछिया के कदवा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जमकर भाजपा व राजद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता ने लालू राबड़ी को 15 साल मौका दिया. 15 साल में उन्होंने क्यों नहीं बच्चों को स्कूल भेजा, क्यों नहीं सड़कों का जाल बिछाया, क्यों नहीं किसानों की हालत में सुधार लाया. जात-पात के नाम पर लोगों को विभाजित करके वोट लिया. काम करने के वक्त लालू मजाक करते रहे और पूरे बिहार का मजाक बना कर रख दिया.

उन्होंने कहा कि अब दिन में लालटेन लेकर घूमते हैं जब हर गांव में बिजली पहुंचा दी जायेगी तो फिर लालटेन का क्या काम है. लेकिन अब बिहारियों का बाहर में मजाक नहीं उड़ाया जाता है. उन्होंने कहा कि हर हाल में बेहतर कोशी का निर्माण होगा. कांग्रेस सरकार हर मोरचे पर विफल रही है.

यूपीए सरकार के कारण भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ावा मिला है. इसलिए कांग्रेस को वोट मांगने का हक नहीं है. श्री कुमार ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गुजरात मॉडल की बात कर रहे हैं, लेकिन गुजरात में विकास का हाल यह है कि 5300 रुपये प्रति माह की नौकरी में 1500 रिक्तियों के विरुद्ध आठ लाख से अधिक बेरोजगार युवकों ने आवेदन किया. उन्होंने कहा कि मैं पिछले आठ सालों में किये गये विकास कार्यो के आधार पर वोट मांगने आया हूं. आप मेरी शक्ति बनें मैं आपके विकास के लिए द्वार खोलूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का सरकार बनाने का सपना पूरा नहीं होगा.

मजदूरी मांगने आया हूं

उन्होंने नरेंद्र मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि वे और उनकी पार्टी देश के लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं. भाजपा के बारे में कहा कि यह पार्टी एक व्यक्ति की पार्टी बन कर रह गयी है. वहीं लालू पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जंगलराज से मुक्ति दिला कर बिहार को विकास की पटरी पर लाने तथा बिहारियों को सम्मान दिलाने के लिए जो काम किया, उसकी मजदूरी मांगने आया हूं. केंद्र सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए श्री कुमार ने कहा कि सीमांध्र को 24 घंटे के भीतर विशेष राज्य का दर्जा दिया, लेकिन बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें