22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात: मवेशी बांधने को लेकर हुआ था विवाद चाकू मार कर युवक की हत्या

पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के रक्षा बांध के समीप शनिवार को 25 वर्षीय युवक शशि शंकर सिंह की चाकू मार कर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. बताया जाता है कि मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों […]

पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के रक्षा बांध के समीप शनिवार को 25 वर्षीय युवक शशि शंकर सिंह की चाकू मार कर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.

बताया जाता है कि मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में आधा दर्जन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.

पीटने के बाद मारा चाकू : पुलिस व स्थानीय लोगों की मानें तो फतेहपुर निवासी स्वर्गीय पारस सिंह के छोटे पुत्र शिव शंकर सिंह को चार-पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने रक्षा बांध हाईस्कूल आने वाले मार्ग के समीप पहले से घात लगाये लोगों ने हमला बोल दिया. इसके बाद उसकी जम कर पिटाई की गयी. इसी बीच एक युवक ने पॉकेट से चाकू निकाल सीने में घोंप दिया.इधर, जख्मी शशि बदमाशों से चंगुल से मुक्त हो खेत की तरफ भागा, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद वह गिर गया, जबकि बदमाश घटना को अंजाम दे फरार हो गये. इसी बीच चीख सुन आसपास के ग्रामीण जुट गये और जख्मी शिव शंकर को गौरीचक स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये, पर रास्ते में ही उसकी मौत खून अधिक बहने की स्थिति में हो गयी थी.

छह के िखलाफ प्राथमिकी

फतेहपुर पंचायत के मुखिया उमेश सिंह के रिश्ते में मृतक शिव शंकर भतीजा लगता था. मुखिया व परिजनों ने बताया कि शशि फतेहपुर स्थित एक स्थान पर मवेशी बांधने का काम करता था. जमीन के समीप रहने वाले लोग स्थल को गंदा कर देते थे. इसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. दो दिन पहले भी उसके साथ मारपीट हुई थी, लेकिन मामला शांत हो गया था. लोगों की मानें तो इस विवाद में हत्या हो जायेगी, ऐसा भरोसा नहीं था. हत्या की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि मवेशी बांधने के विवाद में हत्या हुई है. परिजनों के बयान पर आधा दर्जन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें