दानापुर: थाना क्षेत्र के असोपुर स्थित ब्लू बेल्स एकेडमी के तीन छात्रों के शुक्रवार से लापता होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लापता छात्र प्रशांत के पिता मुकेश शर्मा ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ निवासी मुकेश शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार शुक्रवार को सुबह घर से असोपुर स्थित अपने स्कूल जाने के लिए निकाला था. स्कूल की छुट्टी होने के बाद तीन बजे तक प्रशांत घर नहीं आया, तो उसके पिता मुकेश ने स्कूल जाकर पता किया. स्कूल प्रशासन ने बताया कि प्रशांत स्कूल नहीं आया था.
मुकेश ने बताया कि प्रशांत के दोस्त अनुप व अदिति कुमार भी लापता हैं. उन्होंने बताया कि प्रशांत, अनुप व अदिति सातवें वर्ग के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि अनुप लेखानगर और अदिति आशियान नगर का निवासी है. मुकेश ने स्कूल प्रशासन व स्थानीय पुलिस पर भी लापता तीन छात्रों की खोजबीन नहीं करने का आरोप लगाया है. लापता छात्र के परिजन किसी अनहोनी घटना को लेकर डर-सहमे हुए हैं. वहीं, स्कूल के प्राचार्य आरके जायसवाल ने बताया कि स्कूल में वार्षिक परीक्षा चल रही है. शुक्रवार को छात्र प्रशांत, अनुप व अदिति को स्कूल के बाहर देखा गया था.वे परीक्षा देने नहीं आये, तो इसकी सूचना उनके परिजनों को मोबाइल दी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.