गोपालगंज.
बाजार से घर लौट रही महिला को मनचलों ने कब्जे में लेकर गैंग रेप किया. दो घंटे बाद मनचलों के कब्जे से निकली महिला ने परिजनों से आपबीती सुनायी. घरवालों के साथ महिला थाने पहुंची पीड़िता ने थानाध्यक्ष सरिता कुमारी को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. भोरे थाना क्षेत्र की निवासी महिला बच्चों के साथ गोपालगंज के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक मकान में किराये पर रहती है. प्राथमिकी में बताया गया है कि शुक्रवार की शाम सात बजे वह बाजार से सामान खरीद कर घर लौट रही थी, तभी स्टेशन के पूरब स्थित रेलवे ढाले के समीप एक परिचित महिला उससे बात करने लगी. इसी समय भोरे थाना क्षेत्र के चुनचुन सिंह, सतीश सिंह, प्रमोद सिंह एवं दो अन्य पहुंचे एवं सरोज देवी के इशारे पर महिला को कब्जे में ले लिया. इसके बाद रेलवे लाइन के किनारे रेप किया. .पीड़िता के बयान पर चुनचुन सिंह, प्रमोद सिंह, सतीश सिंह एवं सरोज देवी समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. महिला की मेडिकल जांच करायी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जायेगा. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़िता के साथ अभियुक्तों का पहले से विवाद चल रहा था.