नौकरी पर जाने के लिए धनबाद के लिए निकला था युवक
औरंगाबाद : जिले के ओबरा थानांतर्गत बेल गांव के समीप एक 30 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी. मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, दरगाही महतो का पुत्र विकास कुमार एक नवंबर को घर से नौकरी पर जाने के लिए धनबाद के लिए निकला हुआ था, लेकिन वह धनबाद नहीं पहुंचा. कई बार परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किये, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका. शुक्रवार की सुबह परिजनों को मालूम हुआ कि विकास का शव बेल गांव के समीप बधार में पड़ा हुआ है.
परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि अपराधियों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या करने के बाद उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी थीं. वहीं, मृतक के पिता दरगाही महतो के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मुजफ्फरपुर में पूर्व नक्सली के पिता को मार डाला
मीनापुर (मुजफ्फरपुर) : शिवहर जिले के तरियानी थाने लहसुरका गांव के नक्सली इंद्रदेव सहनी के पिता बुलकन सहनी (60) की हत्या शुक्रवार की सुबह कर दी गयी. घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के तुरकी पुरानी घरारी गांव की है.गांव के किनारे बागमती नदी में एक दशक से बुलकन सहनी जलकर ले रखे थे. स्थानीय लोगों की मानें, तो वह लंबे समय से मड़ई (मचान) बनाकर वहीं रहते थे. वह जलकर के साथ मछली की रखवाली करते थे. गुरुवार की दोपहर में गांव के ही संजय राय व विजय राय से उनका विवाद हुआ था.बुलकन सहनी को हत्या की धमकी भी मिली थी.