गोड्डाः बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह को उनके विवादास्पद बयान के लिए भाजपा ने फटकार लगायी है. गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के समर्थकों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं और विरोधियों को देश से भगा दिया जायेगा. उन्हें चुनाव के नतीजे आने के बाद पाकिस्तान जाना होगा.
इस रैली में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी शामिल थे.गिरिराज सिंह ने कहा, ‘जो लोग नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं, वे पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं.उन्होंने कहा, मोदी का विरोध करने वालों के लिए पाकिस्तान मक्का-मदीना है.
आने वाले दिनों में उनके लिए भारत में कोई जगह नहीं होगी. उनके लिए बस पाकिस्तान है. गिरिराज सिंह बिहार की नवादा सीट से पार्टी के कैंडिडेट हैं. सीट की घोषणा के बाद गिरिराज नाराज थे लेकिन बाद में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कहकर नाराजगी दूर की. बीजेपी को उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में लड़े जा रहे इस लोकसभा चुनाव में उसका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहेगा.