नवादा: बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्या रेणु सिन्हा के अपह्रत पुत्र विपिन कुमार सिन्हा के बारे में अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि उसकी हत्या कर शव को रजौली जंगल में कहीं जमीन के नीचे गाड दिया है.
विपिन को गत 13 अप्रैल की शाम को उसके मोबाईल पर फोन कर उसे नवादा बाईपास बुलाया था जिसके बाद वह नहीं लौटा.विपिन के परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए गत 17 अप्रैल– को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन नामजद और 50 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इस मामले में पुलिस ने रजौली थाना क्षेत्र निवासी नरेंद्र सिंह, मुख्तार खां और पंकज यादव की पत्नी पार्वती देवी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की थी। इस मामले में एक अन्य आरोपी पंकज यादव अभी भी फरार है.नगर थाना श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने विपिन का अपहरण करने के चार घंटे बाद ही उसकी हत्या कर उसके शव को रजौली के जंगल में कहीं गाड देने और विपिन के परिवार से फिरौती के लिये 50 लाख रुपये की मांग की गयी थी. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं की इस स्वाकार्योक्ति के आधार पर पुलिस द्वारा रजौली जंगल से विपिन का शव बरामद करने के लिए प्रयास जारी है.