पटना: बिहार के बक्सर और खगडिया जिलों में अलग-अलग स्थानों पर विशेष कार्य बल की टीम ने आज छापामारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के विद्यांचल जोनल कमेटी के सचिव और एक हथियार तस्कर को धर दबोचा.
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमित कुमार ने बताया कि विशेष कार्य बल की टीम ने आज बक्सर जिला के सिकरौल थाना अंतर्गत परासा गंडा गांव में छापामारी कर भाकपा माओवादी के विद्यांचल जोनल कमेटी के सचिव आजाद पासवान उर्फ बिहारी जी को लेवी के रुप में वसूले गए 63 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि आजाद के खिलाफ बक्सर जिला में दस और रोहतास जिला में पांच आपराधिक मामले लंबित हैं जिसमें वह जमानत पर रिहा था तथा बक्सर जिला के औद्योगिक थाना और नावानगर के दो अन्य मामलों में वांछित था.अमित ने बताया कि विशेष कार्य बल की एक अन्य टीम ने खगडिया जिला पुलिस बल के साथ मुफस्सिल थाना अंतर्गत मरकाही गांव में आज छापामारी कर हत्या के एक मामले में वांछित तथा हथियार तस्कर मनोज यादव नामक को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक पिस्तौल तथा 400 कारतूस बरामद किए हैं.