-शाम से शुरू हो जाता है मच्छरों का आतंक-
पटनाः पीएमसीएच की सफाई व सुरक्षा के लिए हर माह 60 लाख रुपये खर्च होते हैं. बावजूद परिसर का हाल बेहाल है. इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक गंदगी का अंबार है. गरमी में भी जलजमाव है. जलजमाव के कारण 24 घंटे मच्छरों का आतंक है. परिसर में डेंगू व जेइ मरीजों के लिए अलग से वार्ड भी है, लेकिन उनके पीछे फैले कचरे बीमारी को निमंत्रण दे रहे हैं.
गंदगी को साफ करनेवाला कोई नहीं है. इतना ही नहीं इन सबकी देखरेख के लिए परिसर में बहाल हेल्थ मैनेजर का काम भी संतोषजनक नहीं है. इसे लेकर अस्पताल अधीक्षक ने हेल्थ मैनेजरों को 15 दिनों की मोहलत दी है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नर्सो ने कई बार अस्पताल प्रशासन से लिखित शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रात में असामाजिक तत्व वार्ड में घूमते हैं.