Advertisement
भोजपुर में रिटायर्ड आर्मी मैन की गोली मार हत्या
आरा/चांदी : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में सोमवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक रिटायर्ड आर्मी मैन को गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से भाग निकले. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. […]
आरा/चांदी : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में सोमवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक रिटायर्ड आर्मी मैन को गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से भाग निकले.
घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. घटना का कारण बैनर लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ बताया जाता है. मृतक पृथ्वीनाथ शर्मा उर्फ बुटन सिंह बताये जाते हैं, जो लोदीपुर गांव निवासी स्व महाराणा शर्मा का पुत्र है. घटना की जानकारी मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन में जुट गयी. कुछ देर के लिए पुलिस को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने शव उठाने से पुलिस को रोक दिया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और समझा-बुझाकर शव को उठवाया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम मामूली विवाद को लेकर दिया गया है. बताया जा रहा है कि छठपूजा के दौरान एक समर्थक के पोस्टर लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. मृतक ने छठ घाट पर पोस्टर लगाने से मना किया था, जिसके बाद अपराधियों ने सोमवार की शाम पैदल जा रहे पृथ्वी नाथ शर्मा उर्फ बुटन सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गयी.
इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बेलाउर गांव के रंजीत चौधरी का बैनर लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. घटना को अंजाम उसी गिरोह के सदस्यों द्वारा दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement