Advertisement
सीवान : हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ी, आक्रोश
दुस्साहस. असामाजिक तत्वों की करतूत से लोगों में आक्राेश प्रतिमा की गर्दन बना कर िफर से लगवाने के बाद शांत हुआ मामला सीवान/नौतन : नौतन थाना क्षेत्र कुरमवाटा लोहार पट्टी स्थित विश्वकर्मा भगवान के मंदिर में रखी गयी हनुमान जी की प्रतिमा की गर्दन का हिस्सा असामाजिक तत्व तोड़ ले गये. इसकी जानकारी जैसे ही […]
दुस्साहस. असामाजिक तत्वों की करतूत से लोगों में आक्राेश
प्रतिमा की गर्दन बना कर िफर से लगवाने के बाद शांत हुआ मामला
सीवान/नौतन : नौतन थाना क्षेत्र कुरमवाटा लोहार पट्टी स्थित विश्वकर्मा भगवान के मंदिर में रखी गयी हनुमान जी की प्रतिमा की गर्दन का हिस्सा असामाजिक तत्व तोड़ ले गये. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई वे आक्रोशित हो गये. घटना रविवार की देर शाम की है. दर्जनों की संख्या में ग्रामीण सीधा थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी.
इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से मूर्ति को मौके से हटा उसकी गर्दन की मरम्मत करवायी गयी. फिलहाल इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. मामला पूरी तरह से शांत है. मालूम हो कि रविवार की देर शाम दर्जनों की संख्या में लोग नौतन थाना पहुंचे. सभी लोग आक्रोशित थे. लोगों का आरोप था कि गांव के पश्चिम स्थित विश्वकर्मा भगवान के मंदिर में रखी हनुमान जी की प्रतिमा की गर्दन असामाजिक तत्व तोड़ कर लेते गये हैं. इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष हरकत में आ गये. उन्होंने सबसे पहले अाक्रोशितों को शांत कराया. इधर ग्रामीण भी थानाध्यक्ष अनिल कुमार की बात सुन शांत हुए. सुबह में गांव पहुंच क्षतिग्रस्त हनुमान जी की प्रतिमा को वहां से अन्यत्र हटा उसके सिर को जोड़ा. मामला पूरी तरह से शांत है.
जनप्रतिनिधियों की पहल पर थमा आक्रोश
महावीरी अखाड़ा समापन के बाद मिट्टी से बनी बजरंगबली की मूर्ति को ग्रामीणों ने गांव के पश्चिम स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में रख दी थी. रविवार की रात शरारती व असामाजिक तत्वों ने इसे तोड़ दिया़ इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये थे. थाने पहुंच कार्रवाई की मांग की थी.
वहीं, थानाप्रभारी ने लोगों से इस बात को थाने में ही समाप्त करने की बात कही. सोमवार की सुबह स्थानीय मुखिया कृष्णा प्रसाद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोगों को शांत कराया. ग्रामीणों के अनुसार, इस बात की जानकारी होने के बाद अन्य क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो सकते हैं. ग्रामीणों ने मौके से मूर्ति को हटा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement