पटना/बाढ़ः बाढ़ के बेढ़ना गांव में मतदान के दौरान वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक आठ वर्षीय बच्चे सूरज की गोली लगने से मौत हो गयी. वह कोथमा पर के मूल निवासी फूकन महतो का बेटा था. बताया जाता है कि वह ट्यूशन पढ़ कर पैदल ही लौट रहा था, इसी बीच गोली चली और वह उसे लग गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस मामले में अनंत सिंह के समर्थक कंजय सिंह के खिलाफ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया.
सूरजभान के बेढ़ना जाने पर बढ़ा था तनाव
मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह और मुंगेर की लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह के समर्थकों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर यह घटना हुई है. बताया जाता है कि सूरजभान सिंह पत्नी वीणा देवी के समर्थन में सुबह बेढ़ना गांव में पहुंचे थे, जिसके बाद वहां अनंत सिंह व सूरजभान सिंह के समर्थकों के बीच तनाव व्याप्त हो गया. सूरजभान के जाने के बाद कंजय सिंह बेढ़ना हाइस्कूल बूथ पर पहुंचा और बूथ के बाहर रहे सूरजभान सिंह गुट के चार-पांच युवकों की पिटाई कर दी. उन्होंने यह बात अपने समर्थकों को बतायी.
इसके बाद सूरजभान गुट के काफी संख्या में लोग बेढ़ना गांव निवासी कंजय सिंह के आवास के सामने पहुंच गये और कंजय सिंह के समर्थक मंटू सिंह की जम कर पिटाई कर दी और कंजय सिंह को भी घर से निकालने का प्रयास करने लगे. इस पर कंजय सिंह ने तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग की. इस पर सूरजभान सिंह के समर्थक और आक्रोशित हो गये. इसके बाद कंजय सिंह ने अपने घर की छत से लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे भगदड़ की स्थिति हो गयी और ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे सूरज को गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद कंजय सिंह हथियार लेकर बेढ़ना से भाग गया. सूरज के पिता फूकन महतो किसान हैं और वह बेढ़ना में ही घर बना कर रह रहे थे.