27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने की कांग्रेस घोषणा पत्र की नकल : राहुल

कोरबा : कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनावी घोषणा पत्र की नकल करने और पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए मेहनत की, मैंने स्वयं लोगों से मुलाकात की और उनका सलाह लिया. इसके बाद घोषणा पत्र तैयार […]

कोरबा : कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनावी घोषणा पत्र की नकल करने और पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए मेहनत की, मैंने स्वयं लोगों से मुलाकात की और उनका सलाह लिया. इसके बाद घोषणा पत्र तैयार किया गया लेकिन भाजपा ने उस घोषणा पत्र की नकल कर ली.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिन बातों का जिक्र किया है वही घोषणाएं भाजपा के भी घोषणा पत्र में हैं. कांगे्रस ने औद्योगिक कारीडोर की बात कही तब भाजपा ने भी इस अपने घोषणा पत्र में शामिल किया. ऐसा लग रहा है जैसे भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के कवर को हटाकर अपना कवर चढा दिया है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने देश के 15 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है. आने वाले समय में कांग्रेस गरीबों को स्वास्थ्य का अधिकार, आवास का अधिकार और पेंशन का अधिकार देना चाहती है.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें सबकी चिंता है, लेकिन वे चुनिंदा लोगों के लिए राजनीति करते हैं.राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा वाले लोगों को केवल लड़ाने और तोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि बालको जो जनता की कंपनी थी, उसे भाजपा शासनकाल में कम पैसे में एक पूंजीपति को दे दिया गया.
उन्होंने कहा कि गुजरात मंे एक रुपए वर्ग मीटर में जमीन पूंजीपतियों को उपलब्ध कराया गया है और वही पूंजीपति ने आठ सौ रुपए मीटर की दर से उस जमीन को बेच डाला.

राहुल ने कहा कि आज के जमाने में एक रुपए में टॉफी के अलावा कुछ नहीं आता है और नरेन्द्र मोदी ने टॉफी की तरह जमीन को एक रुपए मीटर मंे बेच डाला जबकि छत्तीसगढ में उससे थोडा अलग है. यहां दो सौ रुपए प्रति एकड में जमीन पूंजीपतियों को दे दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें