नयी दिल्ली /पटनाः देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व में दिग्गज नेताओं ने भी अपना मतदान किया.शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, पूरे देश में 300 से अधिक कमल के फूल खिलेंगे. उन्होंने कहा कि देश में मोदी की लहर है और इस बार देश में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं एमपी के राजगढ़ से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि मोदी की लहर नहीं है, बल्कि मीडिया में प्रचार के कारण मोदी आज चर्चा में हैं. उन्होंने कहा 16 मई को फैसला हो जाएगा कि देश में किसकी लहर है.
रांची लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुबोधकांत सहाय ने मतदान किया. सुबोधकांत ने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की. हजारीबाग यशवंत सिन्हा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और अपना आर्शीवाद भारतीय जनता पार्टी को दें. पुणे में आज सुबह बडी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे जिसके कारण यहां कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी पंक्तियां देखने को मिलीं.
केंद्रीय मंत्री एवं निकटवर्ती सोलापुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे और पुणे जिले की बारामती सीट से राकांपा उम्मीदवार सुप्रिया सुले सुबह जल्दी मतदान करने वालों में शामिल रहीं। सुप्रिया राकांपा प्रमुख शरद पवार की पुत्री हैं.शहर में मतदान केंद्रों पर सुबह युवकों के साथ साथ वरिष्ठ नागरिकों की लंबी कतारें देखी गईं। शहर में तडके बूंदाबांदी भी हुई.
पुणे में कांग्रेस उम्मीदवार विश्वजीत कदम के सामने भाजपा के उम्मीदवार अनिल शिरोले की चुनौती है जिन्हें 2009 में कांग्रेस के वर्तमान सांसद सुरेश कलमाडी से हार का सामना करना पडा था. इनके अलावा मनसे के दीपक पायगुडे और आम आदमी पार्टी के सुभाष वारे भी चुनावी मैदान में हैं.राकांपा ने मावल से राहुल नारवेकर को खडा किया है. पुणे शहर, मावल, शिरुड और बारामती लोकसभा सीटें पुणे जिले के तहत आती हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह राजनंदगाव से चुनावी मैदान में है.भापजा नेता रविशंकर प्रसाद ने मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, बिहार के चुनावी नतीजे चौंकाने वाले होंगे. पूरे देश में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है. बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य को गर्त में ले गयी है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने संत फ्रांसिस स्कूल में बुथ संख्या 233 में लगभग 8.55 मिनट पर मतदान किया.हेमंत के मतदान में खास बात यह रही कि उनका स्वागत इत्र छिड़क कर किया गया. चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरुक करने के लिए इस तरह का कदम उठा रहा है ताकि मतदाताओं में जागरुकता आये और ज्यादा से ज्यादा लोग मताधिकार का प्रयोग करें. मतदान के बाद हेमंत सोरेन ने जनता से वोट की अपील की
लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पाटलिपुत्र सीट में अपना मतदान करने पहुंचे. लालू ने अपने सिर पर गमछा रखा था. लालू ने मीडिया से किसी तरह की बातचीत नहीं की. दूसरी तरफ अन्ना हजारे भी अपने हाथ में पर्ची लेकर मतदान करने पहुंचे. अन्ना हजारे ने जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
पेट्रोलियम मंत्री विरप्पा ने भी अपना मतदान किया उन्होंने कहा कि मोदी पर पूछे गये सवाल पर कहा कि जिस तरह उन्होंने खुद को चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री घोषिक कर दिया है. पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती और रामकृपाल यादव ने अपना मतदान किया. राजद की उम्मीदवार और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती जब मतदान करने पहुंचीं तो पोलिंग बूथ की लाइट ही कट गई. उन्होंने अंधेरे में ही मतदान किया.
मतदान के बाद मीसा भारती ने कहा, हर परीक्षा में सबकी धड़कनें तेज होती है मेरी धड़कनें भी तेज है लेकिन मुझे जीत का पूरा भरोसा है. दूसरी तरफ रामकृपाल ने भी इस सीट से अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता मालिक है हम उनके नौकर है. महंगाई भ्रष्ट्राचार को लेकर आज जनता अपने गुस्से का इजहार करेगी. आज कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद होगी.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के लिए पटना साहिब सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. इस सीट का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है कि यहां से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जहां अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) गठबंधन ने भोजपुरी फिल्म अभिनेता कुणाल सिंह को मैदान में उतारा है.