– गया के इमामगंज स्थित रानीगंज में चिपकाये पोस्टर
इमामगंज : पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) नामक नक्सली संगठन ने बिहार में भी दस्तक दे दी है. संगठन ने गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के रानीगंज बाजार में बुधवार को पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है.
पोस्टर में ‘पीएलएफआइ जिंदाबाद’, ‘पुलिस-प्रशासन मुरदाबाद’, ‘जो हमसे टकरायेगा, चूर-चूर हो जायेगा’ व ‘पीएलएफआइ का नारा है, गरीबों का सहारा है’ जैसे नारे लिखे हैं. पोस्टर चिपके होने की सूचना पाकर पहुंची इमामगंज थाने की पुलिस ने पोस्टर हटा दिया है. बावजूद पीएलएफआइ द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने की सूचना पूरे क्षेत्र में है. लोगों में नये नक्सली संगठन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
स्थानीय लोगों की मानें, तो यह संगठन अब तक झारखंड में सक्रिय रहा है. इमामगंज क्षेत्र में इसका पोस्टर चिपकाये जाने को लोग बिहार में इस नक्सली संगठन का प्रवेश मान रहे हैं. उधर, इस मामले में शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने व किसी नक्सली संगठन के सक्रिय होने की कोई सूचना है.
झारखंड में सक्रिय है पीएलएफआइ
जानकारी के अनुसार, पीएलएफआइ पड़ोसी राज्य झारखंड के कई जिलों में 2007 से ही सक्रिय है. जानकार बताते हैं कि यह संगठन दिनेश गोप नामक व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है. यह संगठन झारखंड के रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लातेहार, चतरा व पलामू में काफी सक्रिय है. इन जिलों में इस संगठन ने लेवी वसूली, लूट व हत्या जैसी कई वारदातों को अंजाम दिया है.