संजय निधि
गोराडीह (भागलपुर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गोराडीह प्रखंड के गरहोतिया, बांका के धोरैया और पूर्णिया के डगरुआ में हुई सभा में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और केंद्र की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. नमो का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि गुजरात दंगे पर परदा डालने के लिए गुजरात के विकास की बात की जाती है, जबकि गुजरात के विकास की बात केवल सतही है.
उन्होंने कहा कि लालू यादव धर्मनिरपेक्ष (सेकूलर) होने का ढोंग करते हैं, जबकि उन्होंने भागलपुर के दंगा पीड़ितों की कोई सुध नहीं ली और दंगाइयों को सजा दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश वासियों को निराश किया है. लोगों के मन में कांग्रेस के प्रति नाराजगी है और इस बार जनता कांग्रेस को सबक सिखा कर रहेगी. उन्होंने कहा कि हमने काम किया है और काम का वाजिब हक हमें मिलना चाहिए.
दंगाइयों को बचाते रहे लालू
गरहोतिया के उर्दू मध्य विद्यालय के मैदान में जदयू व सीपीआइ के साझा उम्मीदवार अबु कैसर की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आवारा पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इनकी सरकार दौलतमंदों को और अधिक दौलत देगा. इससे रोजगार के अवसर नहीं पैदा होंगे, विकास नहीं होगा, बल्कि देश और खोखला होगा. भाजपा के साथ गंठबंधन कर सरकार बनाने पर अपनी सफाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साथ आने के दौरान ही सभी विवादित मुद्दों व व्यक्ति को अलग रखने की बात कही गयी थी. लेकिन, जब एक विवादित व्यक्ति व मुद्दों पर भाजपा आगे बढ़ने का प्रयास करने लगी तो सरकार की परवाह किये बगैर उनसे तत्काल नाता तोड़ लिया.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग आशंका जाहिर कर रहे हैं कि चुनाव के बाद जदयू फिर से भाजपा के साथ हो जायेगी, लेकिन कोरी अफवाह के अलावा कुछ नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मिट्टी में मिल जाना पसंद करेंगे लेकिन वापस भाजपा से हाथ नहीं मिलायेंगे. राजद व लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी धर्मनिरपेक्ष होने की बात करते हैं. वर्ष 1989 में हुए भागलपुर दंगा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में न तो दंगाइयों की सुध ली गयी और न ही पीड़ितों को मुआवजा ही दिलाया. आपने मौका दिया और सरकार बनने के तत्काल बाद अदालत से दंगाइयों को सजा दिलायी, जबकि लालू प्रसाद दंगाई को बचाते रहे.
अंदरूनी ताकत से मजबूत होता है देश
धौरेया स्थित विशनपुर अल्पसंख्यक प्लस टू आजाद उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जो दिवास्वपA दिखा रही है वह सिर्फ धोखा है. श्री कुमार ने कहा कि देश में सदभाव रहेगा तभी देश का लोकतंत्र मजबूत होगा. सेना और फौज से देश की ताकत मजबूत नहीं होती. देश अंदरूनी एकता से मजबूत होता है. उन्होंने गंठबंधन दल भाकपा के प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील करते कहा कि चुनाव में हमारी मजदूरी वोट है. काम के आधार पर ही वोट मांगने आया हूं.
सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ हमेशा किया संघर्ष
पूर्णिया के इंदिरा गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय डगरुआ में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ हमेशा संघर्ष किया है, समझौता कभी नहीं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संघर्ष के मायने वे क्या समङोंगे जो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि 84 के सिख दंगे और भ्रष्टाचार में डूबी एक तरफ कांग्रेस की सरकार है और दूसरी ओर देश के करोड़ों अल्पसंख्यकों की नीयत पर संदेह करनेवाले लोग हैं. किसे चुनना है यह फैसला बिहार की जनता को करना है.
मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की हुई जांच
धोरैया. धोरैया में नीतीश कुमार की सभा के दौरान सुरक्षा के लिहाज से उनके हेलीकॉप्टर की भी जांच की गयी. इस संबंध में एसडीओ शिव कुमार पंडित व एसडीपीओ शशि शंकर ने बताया कि हमलोगों को निर्वाचन आयोग द्वारा आदेशित किया गया है कि सभा करने जो भी बड़े नेता आते हैं उनके हेलिकॉप्टर की जांच की जाये, ताकि कोई भी बड़ा हादसा होने से रोका जा सके.