28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल ने मोदी पर निशाना साधा कहा, देश को उल्लू बनाना बंद करो

पटना: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में ‘टाफी माडल’ के विकास की बखिया उधेडते हुए आज लोगों से उनका झूठ पकडने के लिए अपने ‘फाइन ट्यूंड’ राडार का इस्तेमाल करने की अपील की. किशनगंज में कांग्रेस उम्मीदवार मौलाना असरारुल हक के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते […]

पटना: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में ‘टाफी माडल’ के विकास की बखिया उधेडते हुए आज लोगों से उनका झूठ पकडने के लिए अपने ‘फाइन ट्यूंड’ राडार का इस्तेमाल करने की अपील की.

किशनगंज में कांग्रेस उम्मीदवार मौलाना असरारुल हक के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका विकास का एक ही माडल है और उनके यहां एक ही व्यक्ति ऐसा जो सब कुछ जानता है और उसे प्रधानमंत्री बनाना और बाकी हिंदुस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है.

राहुल ने कहा कि न वे आपसे कुछ पूछते हैं और न ही वे आपको कुछ बताते हैं और केवल एक ही बात कहते हैं हमें हिंदुस्तान का चौकीदार बना दो, देश की चाभी दे दो. बाकी सब हम देख लेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी को यह मालूम नहीं है कि बिहार के हर व्यक्ति के पास अपना राडार है और यह राडार बडा ‘फाइन ट्यूंड’ है जो कोई उल्टा-सीधा बोलता है उसे एक सेकंेड में बिहारी राडार पकड लेता है. हिंदुस्तान में सबसे अच्छा राडार शायद आपका है क्योंकि आप देश और विदेश जहां भी जाते हैं क्या सही और क्या गलत है इसको भांप लेते हैं.

मोदी के गुजरात के विकास माडल की बखिया उधेडते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने गरीब किसान की 45 हजार एकड जमीन एक व्यक्ति को दे दी.राहुल के टाफी बांटने पर कल मोदी के कटाक्ष का जवाब देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि टाफी एक रुपये में मिलती है और गुजरात में एक व्यक्ति को एक रुपये प्रति मीटर की कीमत में 45 हजार एकड जमीन भेंट कर दी और कहा ‘टाफी खाओ, मजे लो’. उन्होंने कहा कि मुंबई जितनी समुद्र किनारे की जमीन को भी उन्होंने तीस करोड रुपये में एक उद्योगपति को दे दी.

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के गुजरात विकास माडल की बखिया उधेडते हुए कहा कि वे किसान को 12 प्रतिशत के ब्याज पर रिण देते हैं और टाटा की नैनो कंपनी को 0.1 प्रतिशत पर 25 साल के लिए दस हजार करोड रुपये का रिण दिया जो मोदी का अपना पैसा नहीं बल्कि उस प्रदेश के नागरिक का था.उन्होंने कहा कि गुजरात के शिक्षा एवं स्वास्थ्य का पूरे बजट को जोड देने पर वह दस हजार करोड रुपये से कम होते हैं और हर नैनो कार के लिए गुजरात की सरकार 40 हजार रुपये टाटा कंपनी को देती है.

राहुल ने कहा कि गुजरात में 40 लाख परिवार आज भी गरीबी रेखा से नीचे हैं और वे 11 रुपये से कम कमाते हैं. वहां 40 प्रतिशत लोगों को पीने का पानी नहीं है और दो में एक बच्चे भूखे हैं, यह है उनका ‘टाफी माडल या गुब्बारा माडल’.मोदी से देश की जनता को उल्लू बनाना बंद करने की नसीहत देते हुए कहा कि बिहार में इस प्रदेश का ही विकास माडल चलेगा और यहां की जनता स्वयं अपना विकास का माडल बनाएगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा कहती है यह देश हम सबका, हर धर्म, जात और प्रदेश का है और प्रगति होगी तो हम सब लोग उसमें शामिल हांेगे. गरीब, अमीर, बडे-छोटे, हिंदू, मुसलमान, सिख और इसाई सबकी शक्ति का प्रयोग करना है और जब हम सबकी शक्ति का प्रयोग करेंगे तभी यह देश आगे जाएगा.राहुल ने कहा कि कांग्रेस के जितने भी नेता हैं हमारा भाषण सुनिए. आपको गुस्सा, क्रोध और किसी की बुराई नहीं सुनने को मिलेगी और भाजपा के नेताओं के भाषण सुनिए. एक भी भाषण ऐसा नहीं मिलेगा जिसमें गुस्सा, क्रोध और घमंड नहीं मिलेगा. किसी दूसरे के बारे में अच्छी बात ये कह ही नहीं सकते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि हम प्यार से, तमीज से और सिर झुकाकर बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सोच हिंदू को मुसलमान से, मराठा के लोगों को बिहार के लोगों से लडाते हैं. बिहार वासी महाराष्ट्र जाते हैं तो भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ता उनकी वहां ‘पिटाई’ करते हैं और कहते हैं कि जाओ वापस बिहार, तुम्हारी यहां जगह नहीं है. मंगलूर और कर्नाटक में अकेली महिला की पिटाई करते हैं.

उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस देश में एक ही व्यक्ति है जो सब कुछ जानता है. बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात में कुछ होता है और किसी के खेत में कुछ होता है वह व्यक्ति सब कुछ जानता है.

राहुल ने कहा कि भाजपा की सोच है कि यह लोकसभा चुनाव देश के लिए नहीं, यहां के युवाओं, गरीब लोगों के वास्ते नहीं केवल नरेंद्र मोदी के लिए हो रहा है. बाकी सब भूल जाओ, कोई जरुरत नहीं आपकी. आपने क्या किया, आप कौन होते हो. गुजरात की जनता ने क्या किया, वे कौन हैं. साठ साल से खून-पसीना दिया अपना प्रदेश को बनाया. छोटी-छोटी कंपनियां खोलीं गुजरात को मजबूत बनाया.

राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘भाजपा के लोगों का मानना है कि नहीं भईया गुजरात आगे गया है तो केवल एक आदमी ने काम किया है. केवल नरेंद्र मोदी ने अपनी शक्ति, अपने काम एवं दिल से पूरे गुजरात को खडा किया है. जैसे उसने गुजरात को खडा किया वैसे ही हिंदुस्तान को खडा करेंगे. ’उन्होंने कहा कि साठ साल से देश की जनता लगी हुई है और अगर काम किया है तो आपने, देश के किसान और मजदूर ने काम किया है.

राहुल ने कहा कि यह बात हम जानते हैं कि अगर बिहार आगे जाएगा तो आप लोग उसे आगे लेकर जाएंगे. किसान, मजदूर और सभी धर्म के लोगों की शक्ति बिहार को आगे ले जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद उनकी सरकार गरीबों का अस्पताल में मुफ्त इलाज, मुफ्त आवास और बुजुर्गो के लिए पेंशन देने का काम करने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें