पटना: चुनाव का असर बैंक शाखाओं में दिखने लगा है. आंबेडकर जयंती की छुट्टी के बाद मंगलवार को बैंक खुले, लेकिन ग्राहकों के काम न के बराबर हुए. चुनाव में ड्यूटी लगाये जाने के कारण कर्मियों की कमी हो गयी है. इस वजह से छिटपुट काम के अलावा कई शाखाओं ने पहले ही गेट पर ताला लगा दिया. बैंक अधिकारियों का कहना है कि कर्मी ही नहीं हैं, तो हम क्या करें.
चेक सहित अन्य काम लटके : बैंकों में काम नहीं होने से चेक, डीडी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण काम लटक गये हैं. बैंककर्मियों का कहना था कि चेक डालने से भी कोई फायदा नहीं होनेवाला है. इसमें काफी समय लगेगा.
टेहटा में शाखा प्रबंधक सहित सभी चुनाव ड्यूटी में : कॉरपोरेशन बैंक की टेहटा शाखा में सभी कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है. यहां तक कि शाखा प्रबंधक को भी. इस वजह से शाखा को बंद कर देना पड़ा. बुधवार को सभी कर्मियों व अधिकारियों को चुनाव कराने के लिए लेटर लेना है. इसलिए अधिकतर कर्मी उधर ही चले जायेंगे.
बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एमएनए अंसारी ने कहा कि 17 अप्रैल को चुनाव है. कर्मियों के कम होने के कारण 16 अप्रैल को बैंक शाखाओं में काम नहीं होगा.