हाजीपुर: लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मंगलवार की दोपहर एक बजे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे पासवान ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के समक्ष दो सेटों में अपनी नामजदगी का परचा दाखिल किया.
एक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद शाही उनके प्रस्ताव बने हैं, जबकि दूसरे सेट में प्रमोद कुमार सिंह उनके प्रस्तावक हैं. इस मौके पर पासवान की पत्नी रीना पासवान, पुत्र चिराग पासवान, लोजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, विधायक नित्यानंद राय मौजूद थे.