रामगढ़ (कैमूर) : हम सरकार बनाने के लिए वोट नहीं मांग रहे. हम तो देश बचाने के लिए वोट मांग रहे हैं. दोनों हाथ फैला कर आपसे मांग कर रहा हूं कि देश को बचा लीजिए. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कही. वह मंगलवार को बक्सर लोस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अश्विनी चौबे के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल वोट हासिल करने का आयोजन नहीं है. यह देश बचाने के लिए सोचने का अवसर है.
श्री सिंह ने कहा कि देश के मान-सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहता. पर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पीएम मनमोहन सिंह ने ऐसा ही किया है. श्री सिंह ने महंगाई का असली कारण कांग्रेस का भ्रष्टाचार बताया.