हाजीपुर : लोकजनशक्ति पार्टी :लोजपा: सुप्रीमो रामविलास पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन पर्चा भरने के बाद कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उस पर मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगाया. हाजीपुर संसदीय सीट जहां आगामी 7 मई को मतदान होना है रामविलास पासवान का मुकाबला जदयू उम्मीदवार और निवर्तमान सांसाद रामसुंदर दास और कांग्रेस प्रत्याशी संजीव प्रसाद टोनी से है.
अपना नामांकन भरने के बाद हाजीपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कटु आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘ऐरे-गैरे’ को चुनाव में टिकट दिया पर महासचिव शकील अहमद और अपनी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर को टिकट नहीं दिया. कैसर को लोजपा ने खगडिया से अपना उम्मीदवार बनाया है. पासवान ने हाजीपुर संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजीव प्रसाद टोनी पर हंसते हुए कहा कि क्या वह उनसे परिचित हैं.
उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए कहा कि जब उन्हें अदालत ने क्लीनचिट :वर्ष 2002 के गोधरा दंगा मामला: दे दी है तो उस मामले का उल्लेख करने का कोई औचित्य नहीं है. रामविलास पासवान ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि वह भागलपुर दंगा और 1984 के सिख विरोधी दंगा की चर्चा क्यों नहीं करते. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के साथ 17 सालों तक रहने के बाद अब वह शहीद होने की कोशिश कर रहे हैं. पासवान ने नीतीश से पूछा कि वर्ष 2002 के गुजरात दंगा के बाद उन्होंने केंद्र की तत्कालीन राजग सरकार से इस्तीफा क्यों नहीं दिया था.
उन्होंने नीतीश पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार यह कह चुके हैं. केंद्र में उनकी सरकार बनने पर बिहार को विशेष दर्जा और विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा. इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता डा सीपी ठाकुर एवं राजीव प्रताप रुडी तथा राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा उपस्थित थे.