भागलपुर : किसके इशारे पर सरकारी राशि की धोखाधड़ी शुरू हुई. किन अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी राशि अवैध निकासी हुई. घोटाले में शामिल थे, तो इस बात को वरीय अधिकारियों से छिपा कर कैसे रखा. क्या अधिकारी को पता था.
कुछ ऐसे ही सवालों का सामाना करना पड़ा कैंप जेल में बंद प्रेम बाबू को. एसपी किरण एस के नेतृत्व में सीबीआई की लगभग पूरी टीम चार गाड़ियों से पूछताछ के लिए शनिवार को विशेष केंद्रीय कारा पहुंची. सीबीआइ की टीम ने जेल में बंद सभी आरोपितों से कई घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों की मानें तो सीबीआइ एसपी ने सबसे ज्यादा देर तक डीएम के पूर्व स्टेनो प्रेम कुमार से पूछताछ की. सीबीआइ ने प्रेम से कई सवाल किये जिनके जवाब देने में उनका पसीना छूट गया.
