पटना. कोतवाली थाने के पटना जंक्शन के समीप स्थित न्यू आनंद होटल के कमरा नंबर 107 में बुजुर्ग श्रीकृष्णा प्रसाद (70) का शव पुलिस ने बरामद किया. उनकी मौत कैसे हुई, यह जानकारी नहीं मिल पायी है. कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उन्होंने खुद से अपनी जान देने की जानकारी लिखी है.
हालांकि, श्रीकृष्णा प्रसाद के भतीजे रविकांत व अन्य परिजनों ने बताया कि उन्होंने खुदकुशी कैसे की है, यह पता नहीं चल पा रहा है. कमरे में न तो फांसी का फंदा लगाने का कोई साक्ष्य है और न ही कोई और चीज है. जहर खाने की भी पुष्टि नहीं होती है.
क्योंकि, अगर उन्होंने जहर खाया होता, तो उल्टी हुई होती या फिर दुर्गंध आती. लेकिन, ऐसी कोई बात नहीं थी. उन्हें 12 बजे होटल से जानकारी मिली कि उनकी मौत हाे गयी है. परिजनों ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया है.