पटना: जदयू के विधान पार्षद सह प्रवक्ता संजय सिंह ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनके गुजरात मॉडल को देश के लिए श्रेष्ठ मॉडल मानने से भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी इनकार किया है. उन्होंने साफ कहा है कि गुजरात मॉडल को एनडीए सरकार का मॉडल नहीं बनाया जायेगा, जबकि नरेंद्र मोदी बार-बार गुजरात मॉडल को देश का मॉडल बनाने की बात दोहरा रहे हैं.
संजय सिंह ने कहा कि अमीरों को और अधिक अमीर बनानेवाला और गरीबों की सुध नहीं लेनेवाला गुजरात मॉडल की चर्चा भाजपा की हर चुनाव सभा में हो रही है. भाजपा के पुराने दिग्गजों को यह कतई बरदाश्त नहीं और बगैर किसी लाग-लपेट के सच को सामने ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने भी कह दिया कि देश में नरेंद्र मोदी की नहीं, बल्कि भाजपा की लहर है. इससे भाजपा का द्वंद सामने दिख रहा है. भाजपा के पुरानी नेता हाशिये पर आग गये हैं. पूंजी की ताकत से उन्हें चुप करने को विवश किया जा रहा है.
नीतीश नहीं, नरेंद्र मोदी हैं अहंकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अहंकारी नहीं, स्वाभिमानी हैं. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अहंकारी के साथ-साथ तानाशाही हैं. ये बातें जदयू के प्रवक्ता नवल शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के जैसे अहंकारी और तानाशाही व्यक्ति अगर नीतीश कुमार जैसे विनम्र व्यक्ति के बारे में ऐसा कहें, तो हास्यास्पद लगता है. नरेंद्र मोदी अब सबका साथ -सबका विकास की बात कर रहे हैं, लेकिन अपने भाषण में वे हम का प्रयोग नहीं मैं का प्रयोग करते हैं. अब तो भाजपा के पोस्टर और होर्डिग से बड़े और बुजुर्ग नेताओं की तसवीर भी गायब हो गयी है. जब किसी के हृदय से परमात्मा गायब हो जाता है, तो वह अहंकारी हो जाता है, नरेंद्र मोदी के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. मौके पर जदयू महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य मौजूद थे.