भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के नामांकन व मतदान की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को सुबह से लेकर देर रात तक आंदोलन चलता रहा. छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर मुख्यालय के सभी कॉलेज, पीजी विभाग व विवि के प्रशासनिक भवन को बंद करा दिया. इसके बाद कुलपति आवास पहुंच कर आवास के गेट पर धरना पर बैठ गये. कुलपति आवास के सामने देर शाम तक भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
छात्र संगठनों के नेताओं ने कहा कि जब तक विवि प्रशासन चुनाव के नामांकन की तिथि नहीं बढ़ायेगा, कुलपति आवास से किसी भी पदाधिकारी को बाहर निकलने नहीं देंगे. दूसरी तरफ, कुलपति प्रो नलिनी कांत झा किसी भी परिस्थिति में चुनाव की निर्धारित तिथियों में बदलाव करने से इंकार कर दिया.