17 साल तक सांप्रदायिक ताकतों से गलबहियां कर आज धर्मनिरपेक्षता का राग अलाप रहे हैं नीतीश
बख्तियारपुर : भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है. वह देश में नफरत फैला कर हस्तिनापुर की गद्दी पर काबिज होने के फिराक में है. लेकिन, लालू के जीते जी दंगाई कभी हस्तिनापुर पर कब्जा नहीं हो सकते. ये बातें राजद अध्यक्ष्ज्ञ लालू प्रसाद ने प्रखंड के देदौर कृषि फॉर्म में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि इस महासमर में हमें तय करना होगा कि देश गांधी की विचारधारा पर चलेगा या फिर गांधी के हत्यारों की.
उन्होंने मतदाताओं से सावधान रहने की गुजारिश करते हुए कहा कि मुखौटा लगाये पार्टियां आपको ठगने के प्रयास में हैं. आप किसी के झांसे में आने के बजाये एक-एक वोट राजद-कांग्रेस गंठबंधन के साझा उम्मीदवार कुणाल सिंह को देकर उन्हें विजयी बनायें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 17 साल तक सांप्रदायिक ताकतों से गलबहियां कर आज धर्मनिरपेक्षता का राग अलाप रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश का खेल खत्म हो चुका है. अब वे बिन पानी मछली की तरह छटपटा रहे हैं. नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि गोधरा का पाप काशी में नहीं धूल सकता. उन्होंने कहा कि हम मोदी का सपना चकनाचूर कर देंगे व देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार बना कर ही दम लेंगे. अध्यक्षता मुखिया मिथिलेश यादव ने की.