पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो की पत्नी राबडी देवी के पास साढे छह करोड रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 45 गाय, 20 बछडे, एक दोनाली बंदूक और 50 कारतूस है.
सारण संसदीय क्षेत्र से राजद उम्मीदवार राबडी द्वारा नामांकन भरने के समय दिये गये हलफनामे के मुताबिक राबडी के पास 6.5 करोड रुपये की चल एवं अचल संपत्ति है. उनके पास 45 गाय, 20 बछडे, एक दोनाली बंदूक और 50 कारतूस है.राबडी के पास पिछले दो सालों के दौरान मवेशियों में कमी आयी है. अप्रैल 2012 में बिहार विधान परिषद में नामांकन के समय राबडी द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार उनके पास उस समय 65 गाय और 37 बछडे थे तथा उनके पास उस समय 3.65 करोड रुपये की संपत्ति थी.
बिहार विधान परिषद की वर्तमान में सदस्य राबडी ने अपने हलफनामे में स्वयं को गैर मैट्रिक बताया है. उन्होंने हलफनामा में अपना पेशा व्यवसाय और सामाजिक कार्य बताया है तथा अपनी आय अपने पति लालू प्रसाद से अधिक बतायी है.उन्होंने वित्तीय वर्ष 2012-13 में अपना आयकर रिटर्न 17.15 लाख रुपये दर्शाया है, जबकि उसी वित्तीय वर्ष में लालू की सालाना आय 9 लाख रुपये रहा था. राबडी के पास करीब 14 लाख रुपये के 467 ग्राम सोने के आभूषण और लालू के पास 50 ग्राम सोने के आभूषण तथा कुछ कीमती पत्थर हैं.