Advertisement
पटना जंक्शन के आरक्षण टिकट काउंटर से एक दलाल गिरफ्तार
पटना : पर्व-त्योहार को लेकर ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है, जिससे नियमित सभी ट्रेनें फुल हैं. टिकट की मारामारी शुरू हो गयी है. इन्हीं बातों का फायदा उठा कर जंक्शन व जंक्शन के आसपास टिकट दलाल सक्रिय हो गये हैं. दिल्ली जानेवाली ट्रेनों के स्लीपर क्लास में छह सौ का […]
पटना : पर्व-त्योहार को लेकर ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है, जिससे नियमित सभी ट्रेनें फुल हैं. टिकट की मारामारी शुरू हो गयी है. इन्हीं बातों का फायदा उठा कर जंक्शन व जंक्शन के आसपास टिकट दलाल सक्रिय हो गये हैं.
दिल्ली जानेवाली ट्रेनों के स्लीपर क्लास में छह सौ का टिकट 18 सौ रुपये में बिक रहा है. बुधवार को दो टिकट दलाल जंक्शन स्थित आरक्षण टिकट काउंटर के समीप खड़े थे और ग्राहक खोज रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ जवान पहुंचे, तो टिकट दलाल भागने लगे. इसमें एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया. दूसरा भागने में सफल हो गया.
हालांकि, भागने वाले दलाल की पहचान कर ली गयी है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार टिकट दलाल का नाम रितेश झा है, जिसके पास से तत्काल टिकट बरामद की गयी. रितेश झा के खिलाफ आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement