22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : खेत में थी शराब फैक्ट्री, एक गिरफ्तार

भंडाफोड़. रैपर, उपकरण, सिलिंडर बरामद बाढ़ : पुलिस ने बुधवार की दोपहर को बके दलिशमनचक गांव के टाल क्षेत्र में स्थित खेत में चल रही देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक कारोबारी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कार्रवाई के दौरान मुख्य संचालक पुलिस को चकमा देकर चंपत होने में […]

भंडाफोड़. रैपर, उपकरण, सिलिंडर बरामद
बाढ़ : पुलिस ने बुधवार की दोपहर को बके दलिशमनचक गांव के टाल क्षेत्र में स्थित खेत में चल रही देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक कारोबारी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कार्रवाई के दौरान मुख्य संचालक पुलिस को चकमा देकर चंपत होने में कामयाब हो गया. मौके पर शराब निर्माण के उपकरण और निर्मित शराब के सैकड़ों पाउच बरामद किये गये. कारोबारी सूरज कुमार से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को अवैध शराब निर्माण के कारोबार की सूचना मिली, जिसके आधार पर खेत में छापेमारी की गयी.
पुलिस ने मौके पर कार्रवाई के दौरान 15 ड्राम, 6 एलपीजी सिलिंडर, वाष्पीकरण यंत्र, पैकिंग मशीन, एक बंडल प्लास्टिक का रैपर, गैलन, यूरिया, नौसादर तथा शराब मापक यंत्र बरामद किया. ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई एएसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में की गयी है. बाढ़ थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा, एसआई सचिन कुमार तथा अवधेश चौधरी को लेकर टीम का गठन किया गया था. सूरज कुमार व बिरजू यादव सहित अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है.
मजबूत सिंडिकेट के जरिये हो रहा कारोबार : बाढ़ पुलिस के अनुसार इसकी कमाई प्रतिदिन 10 हजार रुपये के आसपास थी. इसमें अपराधियों की जमात भी थी, जिससे लोग दहशत में थे. इस अवैध शराब फैक्टरी से बनायी गयी शराब को गांव- गांव में बोरे में भर कर बाइक से पहुंचाया जाता था. इसके लिए मोबाइल से एजेंटो को सूचना देकर खास ठिकानों पर बुला कर सप्लाई दी जाती थी. इसका संगठित नेटवर्क था.
खतरनाक रसायनों का इस्तेमाल : अवैध रूप से निर्मित शराब को 200 एमएल पानी के पाउच में भर कर खपाया जा रहा था. इस शराब के निर्माण में कई खतरनाक रसायानों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा था. नौसादर और यूूरिया मानव के लिए काफी खतरनाक है. चिकित्सकों के अनुसार इन रसायनों से किडनी रोग हो सकते हैं तथा आंखों की रोशनी जा सकती है.
बाढ़ : बाढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या तीन के पास अप विभूति एक्सप्रेस से पुलिस ने 140 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. कार्रवाई के दौरान रेल पुलिस की आरोपितों के साथ जमकर हाथापाई हुई.
इसमें हवलदार भुरेन कुंवर जख्मी हो गये. इसके बावजूद रेल पुलिस ने एक कारोबारी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपित धर्मेंद्र कुमार भागने में कामयाब हो गया. रेल थानाध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि टेट्रा पैक में अंग्रेजी शराब लायी जा रही थी.
180 एमएल की 140 बोतल शराब मिली है. दोनो आरोपित बाढ़ थाने के जमुनीचक गांव के निवासी हैं. इस मामले को लेकर थाने में पुलिसकर्मी पर हमला करने और अवैध शराब बेचने के आरोप में दोनों पर एफआईआर दर्ज की गयी है.
नौबतपुर : नित्य भट्ठियां ध्वस्त की जा रही और पियक्कड़ भी पकड़े जा रहे. इसी कड़ी में बुधवार को स्थानीय पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के वासुदेवापुरी में छापेमारी अभियान चलाया. जहां देसी शराब की चार भट्ठियां ध्वस्त की गयीं और 10 लीटर शराब के साथ शराब बना रही मुनिया देवी पति राजेंद्र मांझी को पकड़ा गया
वहीं, शराब बना रहा वार्ड पार्षद रीता मांझी का पति धर्मेंद्र मांझी भाग चला. जिस पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं नौबतपुर बाजार से शराब पीने के आरोप में राजू चौधरी साकिन नौबतपुर और सुनील शर्मा साकिन बखोरदारचक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया राजू चौधरी वार्ड पार्षद काजू चौधरी का भाई है.
पटना : पटना में अब झारखंड व यूपी के बजाये कोलकाता से शराब की खेप लायी जा रही है. कदमकुआं पुलिस ने बहादुरपुर गुमटी इलाके से कबाड़ी दुकानदार सुनील मांझी को गिरफ्तार कर लिया. यह परसा का रहने वाला है और इसके पास से 35 टेट्रा पैक बरामद किया गया है.
इसके अलावा पीरबहोर पुलिस ने मखनियां कुआं में छापेमारी कर स्टेशनरी दुकान की आड़ में शराब की बिक्री करने वाले रविन्द्र कुमार व उसकी पत्नी आरती कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से 45 टेट्रा पैक शराब की बोतल बरामद की गयी है. ये सारी बोतलें कोलकाता से पटना लायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें