Advertisement
सीतामढ़ी : जुलूस में हंगामा, फायरिंग, सीओ व बीडीओ के सिर फूटे
सीतामढ़ी : धार्मिक जुलूस के दौरान भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने बाजपट्टी, परिहार व बैरगनिया के इलाकों में हंगामा किया. बाजपट्टी थाने के मधुबन बाजार में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद जम कर पथराव हुआ. इस दौरान घर व दुकानें तोड़ दी गयीं. साथ ही लूटपाट भी किया गया. असामाजिक तत्वों […]
सीतामढ़ी : धार्मिक जुलूस के दौरान भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने बाजपट्टी, परिहार व बैरगनिया के इलाकों में हंगामा किया. बाजपट्टी थाने के मधुबन बाजार में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद जम कर पथराव हुआ. इस दौरान घर व दुकानें तोड़ दी गयीं. साथ ही लूटपाट भी किया गया. असामाजिक तत्वों ने दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम पर भी हमला कर दिया.
इसमें बाजपट्टी सीओ शशि रंजन यादव व हवलदार जितेंद्र ठाकुर के सिर फूट गये.
वहीं, आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. बीडीओ मुकेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. बाद में डीएम राजीव रोशन, एसपी हर प्रसाथ एस व एएसपी अभियान संदीप कुमार नीरज ने मौके पर पहुंच खुद डंडा संभालते हुए स्थिति संभाली. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज व चार राउंड हवाई फायरिंग की. पुलिस ने शक के आधार पर दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
बैरगनिया में पुलिस पर पथराव
परिहार प्रखंड के बेला थाने के मच्छपकौनी में एक धार्मिक जुलूस पर असामाजिक तत्वों के पथराव के बाद हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये.
वहीं, बैरगनिया थाने के जमुआ टोले पकरिया में विसर्जन जुलूस रोके जाने से नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. साथ ही बीडीओ व थानाध्यक्ष के वाहन को पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान जहां पांच जवान जख्मी हो गये. वहीं बीडीओ आशुतोष आनंद व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चोटिल हो गये. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement