Advertisement
BIHAR : दलसिंहसराय में मंत्री मंजू वर्मा के काफिले पर हमला
दलसिंहसराय : दुर्घटना के दौरान शनिवार की सुबह एनएच जाम कर रहे लोगों के निकट सड़क मार्ग से जा रहीं प्रभारी मंत्री मंजू वर्मा के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया. इसमें प्रभारी मंत्री बच गयीं, मगर उनके स्कॉट वाहन पर लोगों ने रोड़ेबाजी की. फोन पर मंत्री ने बताया कि शनिवार की सुबह […]
दलसिंहसराय : दुर्घटना के दौरान शनिवार की सुबह एनएच जाम कर रहे लोगों के निकट सड़क मार्ग से जा रहीं प्रभारी मंत्री मंजू वर्मा के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया. इसमें प्रभारी मंत्री बच गयीं, मगर उनके स्कॉट वाहन पर लोगों ने रोड़ेबाजी की. फोन पर मंत्री ने बताया कि शनिवार की सुबह वह बेगूसराय से बाढ़ बख्तियारपुर की तरफ जानेवाली थीं.
इस बीच अचानक कार्यक्रम में बदलाव की वजह सुबह समस्तीपुर के लिए निकलीं. हालांकि इसकी सूचना समस्तीपुर स्कॉट को न देकर वह अपने स्कॉट के साथ ही चल पड़ीं. जब दलसिंहसराय के पगड़ागांव के निकट पहुंचीं, तो भीड़ मिली. प्रभारी मंत्री ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने उनके स्कॉट पर रोड़ेबाजी की.
उनके वाहन पर थप्पड़, मुक्का चलाया और शीशा तोड़ने के प्रयास के साथ ही उनपर जानलेवा हमले की कोशिश की़ इसके बाद उनका स्कॉट पुन: वापस बेगूसराय की ओर निकल कर चल दिया़ मंत्री ने बताया कि उन्होंने समस्तीपुर पुलिस को अपने आने की सूचना नहीं दी थी.
इसे देख कर उन्हें प्रतिमा विसर्जन को लेकर भीड़ होने की संभावना लगी. इस दौरान निकट पहुंचने पर एक्सीडेंट की बात पता चली, तो उनके स्कॉट ने थाना के वाहन न होने व मंत्री के स्कॉट होने की बात कही़
हमले की होगी जांच
पटना. समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा के काफिले पर हुए हमले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है और एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने इसकी जांच कर संबंधित एसपी को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. हालांकि, इस मामले में मंत्री की तरफ से कोई एफआइआर दर्ज नहीं कराने के कारण पुलिस ने अब तक अपने स्तर पर कोई व्यापक जांच शुरू नहीं की है.
फिर भी पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस घटनाक्रम से जुड़ी पूरी रिपोर्ट तैयार कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement