Advertisement
जदयू प्रत्याशी की गाड़ी से 2.38 लाख बरामद
जहानाबाद (नगर). जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी अनिल शर्मा की गाड़ी से पुलिस ने दो लाख 38 हजार रुपये बरामद किया है. राशि की बरामदगी वाहन जांच के क्रम में हुई . भेलावर ओपी के दक्षिणी गांव के समीप जदयू प्रत्याशी की बोलेरो डीएल-7 सी ई-9554 से जांच के क्रम में उक्त राशि बरामद […]
जहानाबाद (नगर).
जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी अनिल शर्मा की गाड़ी से पुलिस ने दो लाख 38 हजार रुपये बरामद किया है. राशि की बरामदगी वाहन जांच के क्रम में हुई . भेलावर ओपी के दक्षिणी गांव के समीप जदयू प्रत्याशी की बोलेरो डीएल-7 सी ई-9554 से जांच के क्रम में उक्त राशि बरामद की गयी. गाड़ी पर जदयू प्रत्याशी की प्रचार सामग्री भी रखी थी. उक्त गाड़ी से तीन लोग जहानाबाद से घोसी की तरफ जा रहे थे.दक्षिणी में बने चेक पोस्ट पर पुलिस ने उक्त गाड़ी को रोक दिया. गाड़ी पर सवार निरंजन गोयल, हरिशंकर समेत तीनों लोग अपने को दिल्ली का रहने वाला बता रहे थे. उनका कहना था कि वे हुलासगंज स्थित जदयू प्रत्याशी के कार्यालय खर्च के लिए राशि ले जा रहे थे. इधर काको अंचलाधिकारी ने बताया कि उक्त राशि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जायी जा रही थी. इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन तथा मतदाताओं को प्रभावित करने से संबंधित मामला काको थाने में दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement