19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलमलिया में 37 लाख रुपये बरामद

भगवानपुर / बसंतपुर (सीवान) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से चलाये गये अभियान में 37 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ महेंद्र कुमार बसंत्री के नेतृत्व में भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया मोड़ पर भगवानपुर के थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद व बसंतपुर के थानाध्यक्ष रमेश कुमार मिश्र ने विभिन्न […]

भगवानपुर / बसंतपुर (सीवान)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से चलाये गये अभियान में 37 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ महेंद्र कुमार बसंत्री के नेतृत्व में भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया मोड़ पर भगवानपुर के थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद व बसंतपुर के थानाध्यक्ष रमेश कुमार मिश्र ने विभिन्न गाड़ियों की तलाशी ली. इस दौरान लोगों के पास से 37 लाख रुपये बरामद किये गये. बता दें कि मलमलिया एनएच 101 एवं एसएच 73 पर स्थित है, जो जिले का प्रमुख मार्ग है. यहां से होकर कई जिले व राज्यों की गाड़ियां प्रतिदिन गुजरती हैं. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 50 हजार से अधिक नक द लेकर चलनेवाले लोगों की राशि की जांच की जा रही है और उसे जब्त किया जा रहा है. पैसे के संबंध में उचित जानकारी और बैंक स्टेटमेंट आदि दिखाने के बाद ही पैसा रिलीज किया जाता है. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि लोगों के पास से सात लाख रुपये बरामद हुए हैं. वहीं बैंक से संबंधित एक सीएमएस वाहन से 30 लाख रुपये बरामद हुए हैं. उसके कर्मियों का कहना है कि यह पैसा स्टेट बैंक मुख्य शाखा सीवान से एटीएम में भरने के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने पैसे को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. संबंधित बैंक से इस संबंध में जानकारी मांगी गयी है. उसके बाद ही इस संबंध में कार्रवाई होगी. एसपी ने बताया कि प्रशासन स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रयासरत है और यह अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें