28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत

प्रतिनिधि, बक्सर नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर स्थित रोड पर ट्रक की चपेट में आने से दस वर्षीय स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि छात्र की मां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए तत्काल निजी नर्सिग होम में दाखिल कराया गया. सड़क हादसे को देख […]

प्रतिनिधि, बक्सर

नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर स्थित रोड पर ट्रक की चपेट में आने से दस वर्षीय स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि छात्र की मां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए तत्काल निजी नर्सिग होम में दाखिल कराया गया. सड़क हादसे को देख आसपास के लोग मर्माहत हो उठे. उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश के गाजीपुर निवासी शशिकांत सीआइएसएफ में नौकरी करते हैं. वर्तमान में वह पंजाब में पदस्थापित हैं. पत्नी अंजना उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के सोहांव में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. अपने दो बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से अंजना पास में ही नगर के शिवपुरी मुहल्ले में किराये का मकान लेकर रहती हैं. हर दिन की तरह शिवपुरी मुहल्ले से अपने दस वर्षीय पुत्र समीर को स्कूटी पर बैठा कर सिंडिकेट स्थित कैंब्रिज स्कूल छोड़ने जा रही थी. इस बीच आरा-बक्सर मार्ग पर अंबेसडर होटल के समीप ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ट्रक की ठोकर से बच्च पिछले चक्के के नीचे चला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्कूटी सवार शिक्षिका अंजना सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बेहोशी की हालत में उसे निजी नर्सिग होम में दाखिल कराया गया. जख्मी मां को अब तक यह पता नहीं है कि अब उसका लाल इस दुनिया में नहीं है. सड़क हादसे से आसपास के इलाके में न सिर्फ सनसनी फैल गयी, बल्कि बच्चे की मौत से लोग मर्माहत दिखे. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक के साथ भाग निकलने में सफल रहा. हादसे की सूचना तत्काल मृतक बच्चे के मामा को दी गयी. इस सिलसिले में पुलिस ने नगर थाने में एक मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें